एमएससी नर्सिंग में टॉप कर खैराबाद का नाम किया रोशन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मिली नियुक्ति
Khairabad News- खैराबाद के ऐतिहासिक कस्बे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह केवल इतिहास में ही नहीं, वर्तमान में भी प्रतिभाओं की जन्मभूमि है। मोहल्ला हटौरा निवासी स्वर्गीय कृष्ण चंद्र शर्मा के पौत्र Vaibhav Sharma को एमएससी नर्सिंग में Gold medal मिला है। यह सम्मान उन्हें 30 जून 2025 को गोरखपुर एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

परिवार से मिली प्रेरणा, राष्ट्र से मिला सम्मान
वैभव शर्मा के पिता डॉ. मृदुल शर्मा और माता किरण शर्मा हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार में अधिकांश लोग चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं, और यही प्रेरणा उन्हें नर्सिंग के क्षेत्र में ले आई। हाल ही में उनकी नियुक्ति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस में नर्सिंग अधिकारी के रूप में हुई है।
Vaibhav Sharma ने कहा,
“नर्सिंग केवल महिलाओं के लिए नहीं है। पुरुषों की संवेदनशीलता भी मरीजों के इलाज में उतनी ही जरूरी है। यह सम्मान मेरी उम्मीदों से भी बड़ा है।”
बाबा और शिक्षकों का योगदान नहीं भूलेंगे वैभव
Vaibhav Sharma अपनी सफलता का श्रेय वह अपने परिवार, माता-पिता, और विशेष रूप से अपने दिवंगत बाबा एडवोकेट रामचंद्र शर्मा व नालंदा पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. विनीत शर्मा को देते हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों की प्रेरणा और सहयोग उनके लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुई।
गोल्ड मेडल मिलते ही पूरे खैराबाद में खुशी की लहर
राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल मिलने की खबर जैसे ही फैली, पूरे Khairabad में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों और गणमान्य लोगों ने Vaibhav Sharma को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।
बधाई देने वालों में शामिल रहे:
नगर पालिका Khairabad अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, श्रीमती गुड्डी शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, अलका शर्मा, अमित शर्मा, राखी शर्मा, योग्य शर्मा, अविका शर्मा, पूर्णिमा मिश्रा, अर्जिता मिश्रा, पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य संतराम और अन्य गणमान्य लोग।
©द नेशन स्टोरी, 2025 (The Nation Story)
पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध
Share with your Friends