अगर आपकी बॉलीवुड में दिल्चस्पी है और नये उभरते चेहरों को फॉलो करते हैं तो Shanaya Kapoor का नाम आपने ज़रूर सुना होगा। सुंदरता, स्टाइल और टैलेंट से भरपूर यह युवा अभिनेत्री और मॉडल अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
क्या आप भी जानना चाहते हैं शानाया कपूर के बारे में सबकुछ जैसे उनकी उम्र, नेट वर्थ, एजुकेशन, फैमिली बैकग्राउंड और इंस्टाग्राम से लेकर उनकी फिल्मों तक! इस ब्लाग में Shanaya Kapoor के बारे में सबकुछ बताया गया है।
शानाया कपूर कौन हैं? (Who is Shanaya Kapoor?)
शानाया कपूर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी हैं। यह यंग स्टार न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि मॉडलिंग और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। इनका नाम कपूर खानदान से जुड़ा है, जो बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है।
शानाया कपूर की उम्र और जन्म (Shanaya Kapoor Age & Zodiac Sign)
शनाया कपूर का जन्म 3 नवम्बर 1999 को हुआ था, यानी वह 25 साल की होने वाली हैं। उनका स्टार साइन वृश्चिक (Scorpio) है, और उनकी हाइट 5 फीट 6 इंच (Shanaya Kapoor Height) है।
source: @shanayakapoor02
शानाया कपूर का परिवार (Shanaya Kapoor Parents & Family)
इनका नाम बॉलीवुड के कपूर खानदान से जुड़ा है जो सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है। इनके परिवार के कई लोग बालीवुड इण्डस्ट्री में काम कर चुके है। आये जानते है इनके परिवार के बारे में-
shanaya kapoor father: संजय कपूर (Bollywood Actor)
माँ: माहीप कपूर (Socialite)
भाई: जहां कपूर (Younger Brother)
कपूर परिवार का नाम बॉलीवुड में बहुत बड़ा है, और शानाया इसी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
शानाया कपूर की पढ़ाई (Shanaya Kapoor Education)
शानाया ने स्कूली शिक्षा मुंबई के एकोल मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, जुहू से की। इसके बाद उन्होंने लंदन के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई की है। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई के एक नामी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग भी ली।
शानाया कपूर की नेट वर्थ (Shanaya Kapoor Net Worth)
अभिनेत्री शनाया कपूर के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर कहीं भी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मीडिया के द्वारा इनकी संपत्ति के बारे में अनुमान लगाया गया है कि अभी शुरुआती दौर में ही मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया की वजह से उनकी कमाई का अनुमान 4 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक है।
Also Read:
शनाया कपूर की आय का मुख्य स्रोत बॉलीवुड फ़िल्मों में उनका काम है उन्होंने हाल ही में जी स्टूडियोज़ और मिनी फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फ़िल्मों ‘आँखों की गुस्ताखियां’ में अपने अभिनय किया जिसे उनकी आधिकारिक बॉलीवुड शुरुआत माना जाता है।
शानाया कपूर का इंस्टाग्राम (Shanaya Kapoor Instagram & Social Media)
शानाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिससे पता चलता है कि लोगों को इनकी लाइफ़ स्टाइल काफ़ी पसंद आती है और लोग इन्हें फ़ॉलो भी करते हैं। । उनका इंस्टाग्राम हैंडल @shanayakapoor02 है, जहां वह अपने स्टाइलिश लुक्स, वर्कआउट रूटीन और फैमिली मोमेंट्स शेयर करती हैं।
source: @shanayakapoor02
शानाया कपूर की फिल्में (Shanaya Kapoor Movies & Career)
शानाया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स के साथ काम किया। इसके अलावा, उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। वहीं इनकी फ़ेमस फ़िल्मों के बारे में बात करें तो बेधड़क, तू या मैं, जैसी, स्क्रू ढीला, आँखों की गुस्ताखियां आदि फ़िल्में शामिल है।
शानाया कपूर के रिश्ते (Shanaya Kapoor Relationships)
शानाया ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन मीडिया में उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही हैं। फिलहाल, वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
शानाया कपूर का स्टाइल (Shanaya Kapoor Hot & Stylish Looks)
शानाया का फैशन सेंस उन्हें यंग जनरेशन की आइकन बनाता है। चाहे ट्रेडिशनल वियर हो या वेस्टर्न आउटफिट्स, वह हर लुक में परफेक्ट नजर आती हैं।
शानाया कपूर बॉलीवुड की नई जेनरेशन की एक ऐसी स्टार हैं, जिन पर दर्शकों की नजरें टिकी हुई हैं। उनका टैलेंट, खूबसूरती और मेहनत उन्हें आने वाले समय में बड़ा नाम बना सकती है। तो देखते हैं, कैसे यह यंग स्टार बॉलीवुड में अपनी जगह बनाती हैं!
ये भी पढ़ेः Motorola Razr 60 ने भारत में मचाया धमाल – फोल्डेबल डिज़ाइन सिर्फ 49,999 में!
©द नेशन स्टोरी, 2025 (The Nation Story)
पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध
Share with your Friends