बॉलीवुड की पहली वायरल गर्ल और काँटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर Shefali Zariwala Death की गत रात्रि मौत हो गयी। मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है! हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है पुलिस शेफाली ज़रीवाला की मौत का कारण ढूंढ रही है ।

ज़रीवाला का जन्म 24 नवंबर 1982 को हुआ था। सन 2002 में एक म्यूज़िक वीडिओ काँटा लगा में पहली बार आयी शेफाली ज़रीवाला भारत की पहली वायरल गर्ल हो गयी उस एक गाने की वजह से पूरे देश में शेफाली ज़रीवाला जानी जाने लगीं । उस के बाद वो बॉलीवुड की कई फिल्मों और गानों में दिखाई दीं ।
उन की सब से मशहूर फ़िल्म सन 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ आयी ‘मुझसे शादी करोगी’ रही । उस के बाद उन्होंने में डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए 5 में अपने प्रेमी के साथ दिखाई दीं।
शिक्षा:- शेफाली ने 2005 में सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री हासिल की। अपने इंजीनियरिंग अध्ययन के दौरान उन्हें संगीत एल्बम में काम करने का अवसर मिला। उसने सेंट जोसेफ के कॉन्वेंट, कालीम्पोंग से भी शिक्षा प्राप्त की। मात्र 42 साल की उम्र में शेफाली ज़रीवाला की मौत ने एक बार फिर बॉलीवुड की अँधेरी गलियों के कारनामों पर बहस छेड़ दी है ।
©द नेशन स्टोरी, 2025 (The Nation Story)
पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध
Share with your Friends