TS ICET Results 2025 की लाइव अपडेट – कब और कहाँ जारी हुआ परिणाम?
Telangana Integrated Common Entrance Test (TG ICET) 2025: इस समय की बड़ी खबर आ रह ही। तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET / TG ICET) का रिजल्ट 07 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया है।
तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TGCHE) जिसे पहले TSCHE कहा जाता था ने यह परिणाम जारी किया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icet.tgche.ac.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीधा लिंक: TG ICET 2025 रैंक कार्ड डाउनलोड करे

TG ICET 2025 क्या है?
तेलंगाना राज्य की यूनिवर्सिटियों और उनसे जुड़े कॉलेजों में MBA और MCA कोर्स में एडमिशन के लिए तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TG ICET) एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है।
पहले जारी हुआ था प्रोविजनल आंसर की और आपत्तियों का आमंत्रण
आयोग ने इससे पहले प्रोविजनल उत्तर कुंजी, प्रश्नपत्र और अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट जारी की थी। फिर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल पर ₹500 शुल्क देना पड़ा था।
आपत्ति के लिये विंडो 22 जून से 26 जून 2025 तक खुली थी। सही पाए गए आपत्तियों पर लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
परीक्षा की तारीख और शिफ्ट
यह परीक्षा 8 और 9 जून 2025 को आयोजित की गई थी। दोनों ही दिनों में परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी:
- सुबह: 10 बजे से 12:30 बजे तक
- दोपहर: 2:30 बजे से 5 बजे तक
प्रश्नपत्र का पैटर्न
TS ICET का पेपर तीन सेक्शन में बंटा था:
- सेक्शन A – एनालिटिकल एबिलिटी (तर्कशक्ति)
- सेक्शन B – मैथमैटिकल एबिलिटी (गणितीय क्षमता)
- सेक्शन C – कम्युनिकेशन एबिलिटी (संचार क्षमता)
MBA और MCA कोर्सेज में दाखिले के लिए परीक्षा
यह एंट्रेंस एग्जाम तेलंगाना की यूनिवर्सिटीज़ और उनके एफिलिएटेड कॉलेजों में MBA और MCA कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार परीक्षा का आयोजन महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, नलगोंडा ने काउंसिल की तरफ से कराया है।
मोहानराज की फिल्म ‘वेट्टुवम’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा: स्टंटमैन SM Raju की दर्दनाक मौत
चेन्नई: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फिल्म…
Nimisha Priya case: केरल की नर्स ‘Nimisha Priya’ को यमन में फांसी क्यों दी जा रही है? जानिए पूरा मामला
Nimisha Priya case: भारत की केरल की रहने वाली नर्स ‘Nimisha Priya’ का नाम भारत…
Sitapur News सांप ने महिला को डसा, बाबा ने कहा- गोबर में दबाओ, 24 घंटे में हो जाएगी जिंदा;
Sitapur News सांप ने महिला को डसा, बाबा ने कहा- गोबर में दबाओ, 24 घंटे…
Archita Phukan Viral Video Original: क्या American स्टार संग नजर आई Babydoll Archi?
वायरल फोटो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल: असम की ‘Babydoll Archi’ बनी चर्चा का केंद्र…
TG ICET Results 2025: TS ICET परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
TS ICET Results 2025 की लाइव अपडेट – कब और कहाँ जारी हुआ परिणाम? Telangana…
Sharukh Ansari painting: सीतापुर के शाहरुख अंसारी की पेंटिंग्स पेरिस आर्ट एग्जीबिशन में प्रदर्शित.
पेरिस में चमकी सीतापुर की कला : शाहरुख अंसारी की पेंटिंग्स ने जीता दुनिया का…
TG ICET Result 2025 चेक करने की पूरी प्रक्रिया – स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: icet.tgche.ac.in
- वहां “TS ICET Result / Marks Memo Download” के लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
- स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
- काउंसलिंग के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें

Normalized Marks का फॉर्मूला:
𝑵𝒐𝒓𝒎𝒂𝒍𝒊𝒛𝒆𝒅 𝒎𝒂𝒓𝒌𝒔 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒂𝒏𝒅𝒊𝒅𝒂𝒕𝒆 = 𝑮𝑨𝑺𝑫 + 𝑮𝑻𝑨 − 𝑮𝑨𝑺𝑫 𝑺𝑻𝑨 − 𝑺𝑨𝑺𝑫 (𝑴𝒂𝒓𝒌𝒔 𝒐𝒃𝒕𝒂𝒊𝒏𝒆𝒅 𝒃𝒚 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒂𝒏𝒅𝒊𝒅𝒂𝒕𝒆 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒔𝒖𝒃𝒋𝒆𝒄𝒕 𝒊𝒏 𝒂 𝒔𝒆𝒔𝒔𝒊𝒐𝒏 − 𝑺𝑨𝑺𝑫)
आसान भाषा में समझाएं तो:
इसमें हर टर्म का मतलब ये है:
- GASD (Global Average of Standard Deviation): सभी शिफ्टों के औसत अंकों का औसत
- GTA (Global Top Average): सभी शिफ्टों में टॉप 0.1% छात्रों के अंकों का औसत
- STA (Session Top Average): उसी शिफ्ट के टॉप 0.1% छात्रों का औसत
- SASD (Session Average of Standard Deviation): उसी शिफ्ट के छात्रों के औसत अंकों का औसत
- Marks obtained by the candidate in the session: उम्मीदवार को उसी शिफ्ट में जो वास्तविक अंक मिले हैं
TG ICET-2025 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक:
- इस परीक्षा (TG ICET-2025) में कुल 200 अंकों में से कम से कम 50 अंक (यानी 25%) लाना अनिवार्य है।
- लेकिन, यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं, तो उनके लिए कोई न्यूनतम अंक तय नहीं किए गए हैं।
TG ICET-2025 की रैंकिंग कैसे तय होगी?
- परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को पूरे राज्य में मेरिट के अनुसार रैंक दी जाएगी।
- यदि दो या अधिक छात्रों के अंक समान आते हैं, तो रैंकिंग इस तरह से तय की जाएगी:
- पहले Section-A (Analytical Ability) में प्राप्त अंकों को देखा जाएगा।
- यदि टाई बना रहता है, तो Section-B (Mathematical Ability) के अंक देखे जाएंगे।
- यदि फिर भी टाई होता है, तो उम्र में बड़े छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

TG ICET-2025 की अन्य महत्वपूर्ण बातें
- TG ICET-2025 में प्राप्त रैंक केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए ही वैध होगी।
- परीक्षा का आयोजन तेलंगाना सरकार और उच्च शिक्षा परिषद (TGCHE), हैदराबाद द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों और दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
- TG ICET-2025 से जुड़ा कोई भी विवाद तेलंगाना हाई कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में ही माना जाएगा।
Team The Nation Story TG ICET 2025 की आपकी तैयारी और सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
©द नेशन स्टोरी, 2025 (The Nation Story)
पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध
Share with your Friends